Friday, July 16, 2010

मीरा रोड से पालघर और उत्तर प्रदेश तक चल रहे राहुल ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड कोलेज्स पर एक नजर

भवन निर्माता के रूप में लोकप्रिय पंडित लल्लन तिवारी ने ९० के दशक में शिक्षा के क्षेत्र में पदार्पण किया.
सन १९९२ में उन्होंने राहुल पार्क , भायंदर (पूर्व) में पहला स्कूल प्रारम्भ किया , उसके बाद वे लागातार शिक्षालयों
के निर्माण में लगे रहे. १९९७ में उन्होंने भायंदर (पूर्व ) के कस्तूरी पार्क में फादर जोसेफ इंग्लिश हाई स्कूल की स्थापना की .
१९९७ में ही उन्होंने भायंदर (पूर्व ) के के.वी. नगर में राहुल विद्या निकेतन की स्थापना की. १९९९ में तिवारी जी ने मीरा रोड
के गोल्डन नेस्ट में क्वीन मैरीज हाई स्कूल की स्थापना की. इसी वर्ष में उन्होंने कस्तूरी पार्क में टाइनी टोट्स किंडर गार्डन
की स्थापना की. वर्ष २००० में उन्होंने भायंदर (पूर्व ) के के.वी. नगर में राहुल इंग्लिश हाई स्कूल की स्थापना की. वर्ष २००१ में
उन्होंने भायंदर से आगे बढ़कर पालघर (पश्चिम ) के माहिम मनोर रोड पर होली स्प्रिट हाई स्कूल एंड जूनियर कोलेज की स्थापना की.
वर्ष २००२ में उन्होंने पालघर (पश्चिम ) के कर्चरी रोड पर सेक्रेट हार्ट इंग्लिश हाई स्कूल की नींव डाली. इसी साल पालघर (पश्चिम)
के माहिम मनोर रोड पर भवानी विद्या निकेतन हिन्दी हाई स्कूल की भी स्थापना की . वर्ष २००३ में तिवारी जी ने नालासोपारा (पूर्व)
के अचोले रोड पर मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल की स्थापना की. २००४ में नालासोपारा (पश्चिम ) के श्रीप्रस्थ रोड नंबर -२ पर मदर मैरी
इंग्लिश हाई स्कूल की स्थापना भी तिवारी जी के कर कमलों द्वारा की गयी . वर्ष २००५ में पालघर (पश्चिम ) के कचहरी रोड पर सरस्वती
विद्या मंदिर हिन्दी हाई स्कूल तथा नालासोपारा (पूर्व) के अम्बावाडी में डिवाइन प्रोविडेंस हाई स्कूल की स्थापना की. वर्ष २००६ में नालासोपारा (पूर्व)
के अम्बावाडी में राहुल हिंदी हाई स्कूल ततः वर्ष २००९ में नालासोपारा का पहला सीबी एस ई बोर्ड का राहुल इंतर्नातिओनल स्कूल नालासोपारा
(पश्चिम) के पाटणकर पार्क में स्थापित किया गया. वर्ष
१९९९ में भायंदर (पूर्व) के नवघर रोड पर मदर मैरी हाई स्कूल एंड जूनियर कोलेज ऑफ आर्ट्स कोमर्स एंड साइंस की स्थापना की गयी .
वर्ष २००५ में भायंदर (पूर्व ) के नवघर रोड पर राहुल डी टी एड कोलेज तथा २००७ में राहुल कोलेज ऑफ एजुकेशन की स्थापना की गयी .
२००९ में पालघर (पश्चिम ) के माहिम मनोर रोड पर भवानी डीटीएड कोलेज एवं नालासोपारा (पूर्व) के अम्बावाडी में कृष्णा डीटी एड कोलेज के स्थापना की गयी .
मीरा रोड के कनकिया पार्क में श्री एल आर तिवारी कोलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रस्तावित है. शिक्षा को जन जन तक फैलाने के लल्लन तिवारी का
यह पुनीत कार्य निरंतर जारी है.

No comments:

Post a Comment